Nojoto: Largest Storytelling Platform

शहर भर में हुई है हलचल कोई नया शहरी आया है क्या..

शहर भर में हुई है हलचल 
कोई नया शहरी आया है क्या..?

हवा भी सुर में है बह रही
उसका चाहिता नगमा गाया है क्या...?

मिट्टी में भी महक हुई है
कोई गांव से होकर आया है क्या....?

बातों में मिठास वही है
कोई उससे मिलकर आया है क्या...?

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  हवा....




#window

हवा.... #window #Poetry

714 Views