Nojoto: Largest Storytelling Platform

"दिल की तमन्ना" :*********************** ए काश की

"दिल की तमन्ना"
:***********************

ए काश की हम तुम्हारे होते,और तुम  भी हमारे होते ।
तो जिन्दगी के क्या हसीन लम्हे खूबसूरत नजारे होते ।।

न पूछता कोई प्रश्न न देता कोई उत्तर न कोई शिकवा दरारे होते।
आई मिलन की चांदनी रात होती,ओर फूलों की सेज बहारे होते।।

मिल जाता दिल दिल से तेरी मुहब्बत के हम चांद सितारे होते।
खो जाते एक दूजे में हम जानू और  तुम प्यार से भीं प्यारे होते।।

तेरी बाहों में  बाहें डाले होते बहती बसंत नदिया किनारे होते।
मदहोश मौसम रंगीन फिजाए   और खुशियों के फब्बारे होते।।

काश तू रानी रूपवती होती मैं चोर बन तेरा दिल चुरा रहे होते। 
डूब जाते तेरे दो मस्त नैनों में हम तथा तेरे सुंदर रूप निहारे होते।।

बन जाता तेरा देवता ओ देवी पाकर प्रेम रतन धन काश पधारे होते।
पूरी हो जाती दिल की तम्मानाए सारी जीवन उज्जवल उजियारे होते।।

भर देता खुशियों से तेरी सुनी मांग यदि इजाजत सनम तुम्हारे होते।
बेइन्तहा करता तुमसे इश्क जहां में चाहें आशिक हम गवांरे होते।।

छू लेता तेरे मखमली बदन गर  दुल्हन सी तुझे साजे सवारे होते।
चूम लेता तेरे माथे की लालिमा और तेरे क़दमों में जान हमारे होते।।

बस जाते एक दूजे के मन मन्दिर में एक दूसरे के हमसफर सहारे होते।
बन जाती तू मेरी विद्या रूपी महबूब और हम तेरे विद्यार्थी दुलारे होते।।

खुद को खो देता तेरी चाहत में यूंही शनम चाहें बरसते राहों में अंगारे होते।
रब से भी ज्यादा तुम्हे प्यार करता  अगर तेरी धड़कन में हां के इशारे होते।।

स्वरचित -: प्रकाश विद्यार्थी

©Prakash Vidyarthi
  #Poet #thought_of_the_day #गीतकार