Nojoto: Largest Storytelling Platform

#नफरत ये नफरत की आग है जनाब बर्बाद कर जाती है, ना

#नफरत

ये नफरत की आग है जनाब बर्बाद कर जाती है,
ना जाने कितने रिश्तों को जज्बातों को अरमानों को,
ना जाने कितने लोगों को विश्वास को सबको जला जाती है,
ये जिसके अंदर भी जल जाती है एक बार,
फिर उसका सब कुछ खत्म कर जाती है,
ये नही बुझती बर्बाद करे बिना किसी को,
ये नफरत की आग बहुत तेजी से फैलती है,
ये ऐसी आग है जिसमें धुएं नही उठा करते,
बस जलन सी अंतर्मन में बनी रहती है,
ये दिखती भी है बहुत कम लोगो के चेहरे पे,
अक्सर मुस्कान की चादर ओढ़े रहती है,
किसी को किसी की कामयाबी से जलन होती है,
किसी को किसी की शख्सियत से जलन होती है,
किसी को किसी के दुख से जलन होती है,
तो किसी को किसी के सुख से जलन होती है,
जहां जहां ये जलन होती है,
वहां वहां नफरत की आग की चिंगारी होती है,
हर साथ रहने वाला हर अपना कहने वाला,अपना होता नहीं है,
यहां हर किसी को हर किसी से,
किसी न किसी बात की नफरत होती है...


#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'
  #Fire