Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best शिवेन्द्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best शिवेन्द्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदेवेन्द्र नाम का मतलब, शिवेंद्र का matlab, शिवेन्द्र का अर्थ, शिवेंद्र का फोटो, शिवेंद्र का पर्यायवाची,

  • 2 Followers
  • 30 Stories

Shivendra Gupta 'शिव'

Shivendra Gupta 'शिव'

Shivendra Gupta 'शिव'

#BehtaLamha

read more
ये आसमान और इसके नजारे,
छुपे है देखो ना जाने कितने राज सारे,
ये सुहाने रंग बिखेरता है बादलों से परे,
जहां इसकी खूबसूरती इसकी दुनिया,
एक सुहानी भिन्न आकर्षित है,
जो है हर किसी की कल्पनाओं से परे,
जहां बस है बादल सा पानी बदल सी जमीन,
और खूबसूरत रंगों से भरा एक बादलों का आसमान...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'
#कविता_शिव_की_कलम_से

©Shivendra Gupta 'शिव' #BehtaLamha

Shivendra Gupta 'शिव'

#Hum

read more
सुनो ये चांद तारे तोड़ के लाना मेरे बस का नहीं है,
इंसान हूं धरती का कोई देवता नहीं मैं,
हां तुम्हारी आंखे न नम होने दूंगा,
ये वादा जरूर करता हूं मैं,
अगर करोगी जिद चांद सा कुछ लाने की मुझसे,
तो सजा के तुम्हे खड़ा कर सकता हूं बस मैं आईने के सामने....

#कविता_शिव_की_कलम_से 

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव' #Hum

Shivendra Gupta 'शिव'

read more
झूठी शान के ये परिंदे ही सबसे ज्यादा फड़फड़ाते हैं, 
वरना तरक्की के बाज की उड़ान में कभी आवाज कहां होती है,
बस जब मिलती है उसे मंजिल उसके हिसाब से,
तो फिर दहशत उसकी खुद ब खुद होती है,
और आसमान की वो खामिशियां बयां कर देती हैं,
उसके किस्से जमाने भर में...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव'

Shivendra Gupta 'शिव'

#alone

read more
#सही_गलत_का_फैसला

सही गलत का फैसला निर्भर करता विवेक पर आपके,
कभी करता है भ्रमित हमें ये,
कभी होता कष्टदायी है ये,
कुछ फैसले होते हैं दिलों की आवाज से,
कुछ फैसले होते हैं मन की गहराई से,
तो कुछ फैसले होते है दोनो के समन्वय से,
कभी सही फैसला ले के भी दुख हमें ही मिलता है,
तो कभी कुछ गलत फैसले कुछ पल का सुकून दे जाते हैं,
कभी कभी कुछ किए फैसले गलत साबित हो जाते हैं,
नहीं पता कब कौन सा फैसला क्या असर कर जाएगा,
हमारे सकारात्मक रवैया कब बदल जाएगा,
सब खेल है इन नजरों का इस दिल का इस दिमाग में चलती हलचल का,
जो रहें ये काबू में अपने तो हर किया फैसला सही हो जाएगा,
पर मुश्किल है बनाना समन्वय इनमें,
कि न जाने किस बात से किस और मुड़ जाएगा,
सब हम पर निर्भर करता है इस दिल मन को कैसे ले जाना है,
कब किस बात का हमें फैसला किस हिसाब से करते जाना है,
हमारा अनुभव हो हमको सकारात्मकता की और ले जाता है,
और यही हमसे फैसले सारे कराता है,
कभी वक्त हालात भी बदल जातें हैं,
किसी फैसले को लेने से,
तो कभी ये वक्त मजबूर कर जाता है,
लेने को कठोर फैसले लेने को भी...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव' #alone

Shivendra Gupta 'शिव'

Shivendra Gupta 'शिव'

#phonecall

read more
#तेरा_मैसेज

तेरा एक मैसेज मेरे चेहरे पे मुस्कान ला जाता है,
जहां भी हूं जैसा भी हूं वो एक मैसेज,
मुझे एहसास करा जाता है,
कि अकेला नहीं हूं मैं,
है कोई मेरे पास भी मुझे समझने वाला,
अकसर जब परेशान होता हूं,
ना जाने कहां से आ जाता है तेरा मैसेज,
जाने कैसे तुझे ये पता चल जाता है,
तेरा सुबह का वो मॉर्निंग न आए तो,
दिनभर बेचैन सा रहता हूं मैं,
कि सब सही तो है तुझे कोई दिक्कत तो नहीं,
भले बातें न हो हमारी महीनों तक कॉल मैसेज से,
पर सुबह का एक मैसेज सारे हाल बता जाता है,
ये रिश्ता हमारा दोस्ती का जो जुड़ा है सालों से,
इसे हर किसी का समझ पाना मुमकिन नहीं,
और इस रिश्ते को किसी को मैं समझाना चाहता नहीं,
बस ऐसे ही लड़ते हंसते हम दोनो रहे हमेशा,
इससे अच्छा मेरे लिए कोई उपहार नहीं...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

©Shivendra Gupta 'शिव' #phonecall

Shivendra Gupta 'शिव'

#Fire

read more

Shivendra Gupta 'शिव'

ये समय का पहिया है,
जो किसी के लिए रुकता नहीं,
ये निरंतर चलता ही रहता है,
अपने गर्भ में छुपाए है न जाने कितने राज,
देखे हैं इसने लाखों युगांतर,
श्रृष्टि को बनते और उसको बिगड़ते,
ये समय का पहिया सब कुछ दिखाता है,
अगर आज दुख है तो कल खुशी भी दिखाता है,
बड़ों बड़ों के घमंड को इसने पल में मिटाया है,
जिसने जैसा किया उसे इसने वैसा ही लौटाया है,
इससे बच पाना मुमकिन नहीं है किसी के लिए भी,
चाहें फिर लिया अवतार भगवान ने ही क्यों न हो,
सब कुछ चलता है श्रष्टि में इसी के अनुसार,
हर किसी को मिलता है सब कुछ,
बस इसी समय के अनुसार,
ना इससे पहले कोई कुछ पा सकता है,
ना ही इससे बदला जा सकता है,
बस चलता है अपनी रफ्तार से,
और मौके देता है सबको ये एक बार...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

#कविता_शिव_की_कलम_से

©Shivendra Gupta 'शिव' #समय_का_पहिया
#कविता_शिव_की_कलम_से
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile