Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी शोषण की गाथा ऐसी जनता के हित मारे ब

पल्लव की डायरी
शोषण की गाथा ऐसी
जनता के हित मारे बैठे है
लहू लुहान मुल्क की हालत 
संवेदना खूंटी पर टाँगे बैठे है
जन गण मन गण की गाथाओ का
चीरहरण नेता कर बैठे है
समाजवाद की व्यवस्थायो को
सूली पर चढ़ाये बैठे है
खेत खलियान कमाई का जरिया
धरती पुत्रो का नीलाम कर बैठे है
काले कानूनो का बनता अब भारत
शहीद की कुर्बानी को झूठ लाते है
आजादी का नाटक है
जनता के अरमान सियासी
दाव पेचों से घोटे जाते है
                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आजादी का नाटक है

#farmersprotest
पल्लव की डायरी
शोषण की गाथा ऐसी
जनता के हित मारे बैठे है
लहू लुहान मुल्क की हालत 
संवेदना खूंटी पर टाँगे बैठे है
जन गण मन गण की गाथाओ का
चीरहरण नेता कर बैठे है
समाजवाद की व्यवस्थायो को
सूली पर चढ़ाये बैठे है
खेत खलियान कमाई का जरिया
धरती पुत्रो का नीलाम कर बैठे है
काले कानूनो का बनता अब भारत
शहीद की कुर्बानी को झूठ लाते है
आजादी का नाटक है
जनता के अरमान सियासी
दाव पेचों से घोटे जाते है
                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" आजादी का नाटक है

#farmersprotest