Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक- मतलब हम औरों से मतलब, ज्यादा नहीं रख

White शीर्षक- मतलब हम औरों से मतलब, ज्यादा नहीं रखते हैं
--------------------------------------------------------------------------
मतलब हम औरों से मतलब, ज्यादा नहीं रखते हैं।
करें नहीं नाहक बातें, उम्मीद यही हम करते हैं।।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।

हमको मिले हैं ऐसे भी, जो रूप बदलकर यहाँ अपना।
नाम कमाते हैं अपना, करते हैं मुकम्मल वो सपना।।
हमको मतलब कुछ नहीं इससे, हम अपनी राह चलते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।

आबाद तुम खुद को कहो, बर्बाद लेकिन हम भी नहीं।
परिवार तुम्हारे साथ है, लेकिन अकेले हम भी नहीं।।
आज़ाद हैं हम भी यहाँ, अपनी मर्जी की हम करते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब------------------------।।

जब उनको नहीं फुरसत तो, जरूरत नहीं हमें उनकी भी।
नाम है उनका यहाँ इतना तो, नहीं कम हमारी हस्ती भी।।
क्यों करें हम इनकी फिक्र, हम भी अपनी सोचा करते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #साहित्यकार
White शीर्षक- मतलब हम औरों से मतलब, ज्यादा नहीं रखते हैं
--------------------------------------------------------------------------
मतलब हम औरों से मतलब, ज्यादा नहीं रखते हैं।
करें नहीं नाहक बातें, उम्मीद यही हम करते हैं।।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।

हमको मिले हैं ऐसे भी, जो रूप बदलकर यहाँ अपना।
नाम कमाते हैं अपना, करते हैं मुकम्मल वो सपना।।
हमको मतलब कुछ नहीं इससे, हम अपनी राह चलते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।

आबाद तुम खुद को कहो, बर्बाद लेकिन हम भी नहीं।
परिवार तुम्हारे साथ है, लेकिन अकेले हम भी नहीं।।
आज़ाद हैं हम भी यहाँ, अपनी मर्जी की हम करते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब------------------------।।

जब उनको नहीं फुरसत तो, जरूरत नहीं हमें उनकी भी।
नाम है उनका यहाँ इतना तो, नहीं कम हमारी हस्ती भी।।
क्यों करें हम इनकी फिक्र, हम भी अपनी सोचा करते हैं।
मतलब हम औरों से मतलब--------------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #साहित्यकार