Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक लड़की मारी जाती है, ये छोटी बात नहीं है सत्ता उस

एक लड़की मारी जाती है, ये छोटी बात नहीं है
सत्ता उसपर चुप हो जाती है, ये छोटी बात नहीं है

सुनता क्यों नहीं है कोई, ये छोटी बात नहीं है
सत्ता सदा रही है सोई , ये छोटी बात नहीं है

धर्म धर्म करके सब है कमाया
धर्म के पथ को भी चमकाया
मानता हूँ भारत का परचम लहराया
पर जो त्राहि त्राहि अंदर है, वो छोटी बात नहीं है

संसद पर जब तुमने शीश झुकाया था
प्रधान के रूप में hero जैसे पाया था
बातें तेरी सब अच्छी कुछ बातें तो निकली भी सच्ची
पर अंकिता जैसी बेटी पर कोई मन की बात नहीं है
क्या दिल में है बस सत्ता, मन में आघात नहीं है 
ये छोटी बात नहीं है

#अंकिताभंडारी #मर्डर

©Sandeep Sati
  #Trip