Nojoto: Largest Storytelling Platform

बजरंगी, अंजनिसुत, केसरीनंदन, पवनपुत्र,उद्धीकरण,सीत

बजरंगी, अंजनिसुत, केसरीनंदन, पवनपुत्र,उद्धीकरण,सीता शोकविनाशन्म,दशगीवदर्पहा,लक्ष्मण प्राणदात्रो, अमितविक्रम ना जाने कितने ही आपके आपके नाम प्रभु
कलयुग के आप स्वामी हो श्रीराम भक्त हनुमान प्रभु
भक्तो में भक्त निराले आप नहीं अपसा कोई दूजा है
कल्याणक हो सुखदाई हो आप बनाते सब बिगड़े काम प्रभु!!

बाल्यकाल से ही स्वामी आपने श्री राम में ध्यान लगाया था
श्रीराम की सच्ची सेवा की भक्तो का मान बढ़ाया था
बलवान तुम्ही गुणवान तुम्ही हम भक्तो के भगवान तुम्ही
जा लंका में तुमने ही तो मां सीता का पता लगाया था!!

मां सीता से मिलकर तुमने श्रीराम का संदेश सुनाया था
फिर दिखलाकर अपना रौद्ररूप तुमने मां विश्वास बढ़ाया था
असुरों को चुन चुन कर मारा और अक्षय कुमार का संहार किया
फिर सारी लंका ही फूंक के भगवन तुमने भारी उत्पात मचाया था!!

कवि: इंद्रेश द्विवेदी (पंकज)

©Indresh Dwivedi
  #जय_श्रीराम
#जय_हनुमान🚩🚩 

कविता पसंद आए तो कृपया #लाइक_शेयर_सपोर्ट

#जय_श्रीराम जय_हनुमान🚩🚩 कविता पसंद आए तो कृपया #लाइक_शेयर_सपोर्ट

87 Views