Nojoto: Largest Storytelling Platform

चाह रहा चाँद का चकोर चहकाना भी कि चूम ले चरण

चाह  रहा  चाँद  का  चकोर चहकाना  भी
कि चूम ले चरण चकवा के चारु हो  जाए
ऊपर  से   उर   लेके   उतरे  उषा   में  ही
कि निशा उतरे तो चकवा उतारू हो जाए
पावस  में   परिवर्तन   परिणय   का    हो
प्राज्ञ  पत्र   बने  प्रमाण  पंखेरू  हो  जाए 
मन  से  मिले है मग ना मिले तो मर जाए
मर  के  वियोग  में  मलय  मेरु  हो  जाए

रो  रही  है  रुकमणी  राधा राग रमती है
राधेश  के   रोम-रोम  रक्त  में  रमाई  है
मीरा मौन मानती है मोहन के मन मे तो
राधा-मीरा-रुकमणी  तीनों  ही समाई है
धारण  धतुरा  करा  धन्य  हुए है ये धरा
धरा  पे  जो  मीरा अवतार लेके आई है
मीरा ने है मन मारा मन मारा है राधा ने
दोनो  ने  ही पीर रीत प्रेम की निभाई है

छल  से  छलेगा  छलियाँ  ही छल को तो
छल  छिन्न-भिन्न होके चूर-चूर हो जाएगा
दिल  पे  लगेगा  या  कि  दिल  से लगेगा 
या कि दिल से जाएगा दूर-दूर हो जाएगा
गिरेगा गरुण भी वो गिरेगा गंवारों सा जो
यदि  गाथा  से  ज्यादा  गुरुर  हो जाएगा
मित्र  मानवता के मंत्र मृदु भाषा ज्ञानी है
जो  ऐसा  मित्र  है वो मशहूर हो जाएगा #RDV19
चाह  रहा  चाँद  का  चकोर चहकाना  भी
कि चूम ले चरण चकवा के चारु हो  जाए
ऊपर  से   उर   लेके   उतरे  उषा   में  ही
कि निशा उतरे तो चकवा उतारू हो जाए
पावस  में   परिवर्तन   परिणय   का    हो
प्राज्ञ  पत्र   बने  प्रमाण  पंखेरू  हो  जाए 
मन  से  मिले है मग ना मिले तो मर जाए
मर  के  वियोग  में  मलय  मेरु  हो  जाए

रो  रही  है  रुकमणी  राधा राग रमती है
राधेश  के   रोम-रोम  रक्त  में  रमाई  है
मीरा मौन मानती है मोहन के मन मे तो
राधा-मीरा-रुकमणी  तीनों  ही समाई है
धारण  धतुरा  करा  धन्य  हुए है ये धरा
धरा  पे  जो  मीरा अवतार लेके आई है
मीरा ने है मन मारा मन मारा है राधा ने
दोनो  ने  ही पीर रीत प्रेम की निभाई है

छल  से  छलेगा  छलियाँ  ही छल को तो
छल  छिन्न-भिन्न होके चूर-चूर हो जाएगा
दिल  पे  लगेगा  या  कि  दिल  से लगेगा 
या कि दिल से जाएगा दूर-दूर हो जाएगा
गिरेगा गरुण भी वो गिरेगा गंवारों सा जो
यदि  गाथा  से  ज्यादा  गुरुर  हो जाएगा
मित्र  मानवता के मंत्र मृदु भाषा ज्ञानी है
जो  ऐसा  मित्र  है वो मशहूर हो जाएगा #RDV19