Nojoto: Largest Storytelling Platform

लोगों को न जाने ऐसा क्यूॅं लगता है कि सामनेवाला इ

लोगों को न जाने ऐसा क्यूॅं लगता है कि 
सामनेवाला इंसान हमेशा अपने फ़ोन से ही 
चिपका हुआ होता है।
वो लोग message करे अगर तो उन्हें फ़ौरन 
 reply भी चाहिए होता है और न मिले अगर 
तो नाराज़ हो जाना जैसे उनका हक़ ही बनता है।

लोग ये क्यूॅं नहीं सोचते कि हो सकता है उस इंसान ने 
आप का message देखा ही न हो, या फ़िर देर से देखा हो,
या फ़िर उसे अचानक से कोई और काम आ गया हो। 
और देर से ही सही लेकिन reply मिल जाए अगर 
तो नाराज़ होने का जवाज़ ही क्या बनता है?? 
वो इंसान लेट reply की वजह पूछ भी तो सकता है।

लोग समझते क्यूॅं नहीं कि.... 
इंसान के हाथ सिर्फ़ फ़ोन के लिए ही तो नहीं होते ना?? 
इक फ़ोन के सिवा इंसान के हाथों को 
और भी बहुत सारा काम होता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal  #basyunhi 
#bewajh_ki_narazgi 
#galatfahmi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#30may