Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझसे कैसे मिलूं कुछ रास्ता है क्या तेरा मेरा राब

तुझसे कैसे मिलूं कुछ रास्ता है क्या 
तेरा मेरा राब्ता तू ही बता है क्या 

सब कुछ तो चला गया था तेरे साथ ही 
मुझमें मेरा भी कुछ बचा है क्या 

प्यार ना सही थोड़ी नफ़रत ही दिखा 
मैंने इश्क जताया तू भी जता है क्या 

तूने मुझको रुलाया बहुत है 
तू मुझको बता मेरी खता है क्या

तू खुश तो नहीं है ये मुझे है पता 
मै भी हूं कैसा तुझे भी पता है क्या

©KUMAR MANI(#KM_Poetry)
  #क्या