भूख ब्याकुल हो उठता है चेहरा जब लगती है भूख कुम्हलाता है जैसे कोई वृक्ष रहा हो सूख चैन नहीं आता है जबतक क्षुधा शांत न होती क्षुधा शांत होती जब भी मिलते चावल रोटी मगर भूख है कई तरह की शीघ्र नहीं जो मिटती जैसे धन दौलत का भूख जगह जगह है दिखती कोई प्रेम का भूखा है तो हवश का भूखा कोई जिसे शांत ना कर सकती है बेखुद कोई रसोई ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #भूख