Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं और मेरी चित्रण कला की यात्रा ............. म

मैं और मेरी चित्रण कला की यात्रा 
.............

मैं बहुत ख्यालों से खेलता हूँ, 
मेरे मन की यह उन्माद अच्छा लगता है, 
मेरे चित्रपटल में मेरे ख्याल वीचित्र हैं,
रेखाओं के बीच तेजी से बहना, 
तुलिकाओं के माध्यम से यात्रा करना, 
यदि आप का ध्यान मेरी ओर ठहर जाए 
 तो आप डूबने लगते हैं मेरे ख्यालों  में , 

और यदि आप संमोहित हो जाते हैं मेरे रंगों में , 
तो आपकी व्यथा अवर्णनीय हो जाता है!
आत्मा का रंग रेखाओं के बाहर एक कैनवास पर थम गया है,
एक ख्यालों का किरदार जो अपने उचित स्थान से भटक गया है,
अगर वो फिर मिल जाएं, यकीनन वो अपनी आत्मा में से कुछ फेंक देगा
 आकाश को समुंदर को जमीन को...
मैं कैनवास में शब्दों को ढूंढने वाला
 रंगों को शब्दों में पिरोना  पसंद करता हूँ,
चित्र के बीच छुपा कविता,
कल्पना और अनन्त आकाश की कल्पना में स्वंम को ढूंढना । 
 जब कैनवास पर चित्रण कर पढ़ता हूँ ,
तो प्रेमिका सी उसकी सुंदरता बढ़ती है, 
बहते रंग मदिरा सी मदहोश करती है।
और मेरी आत्मा  आकृति बन नृत्य करती है, 
और उसकी चमक अलौकिक हो जाती है
  मुझे कोई प्रकृति की सुंदर संरचना सी प्रतीत होती है....
यकीनन सुनो आप भी ऐसे ही मुझे दिखते हो...
 #निशीथ

©Nisheeth pandey
  मैं और मेरी चित्रण कला की यात्रा 
.............

मैं बहुत ख्यालों से खेलता हूँ, 
मेरे मन की यह उन्माद अच्छा लगता है, 
मेरे चित्रपटल में मेरे ख्याल वीचित्र हैं,
रेखाओं के बीच तेजी से बहना, 
तुलिकाओं के माध्यम से यात्रा करना,

मैं और मेरी चित्रण कला की यात्रा ............. मैं बहुत ख्यालों से खेलता हूँ, मेरे मन की यह उन्माद अच्छा लगता है, मेरे चित्रपटल में मेरे ख्याल वीचित्र हैं, रेखाओं के बीच तेजी से बहना, तुलिकाओं के माध्यम से यात्रा करना, #lovequotes #Remember #कविता #sadquotes #Likho #walkalone #Streaks #निशीथ #Tuaurmain #humantouch #Qala

1,118 Views