Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आकाश दूर से जो देखता है कहता बहुत मनो

White       आकाश
 दूर से जो देखता है
कहता बहुत मनोहर
चाहता छूना उसे
लेकिन बहुत ही दुष्कर

चाहता है सैर करना
खेलना तारों के संग
चाँद को बाँहों में लेना
दूरियों से लड़के जंग

फिर भी है आकाश कहता
मुझसे अच्छी है धरा
प्राण है उसके बदन में
वस्त्र पहने है हरा

साँस दे सकता न बेखुद
पेट भर सकता नहीं
गोद में आकर मेरे
जीवन ठहर सकता नहीं

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #आकाश
White       आकाश
 दूर से जो देखता है
कहता बहुत मनोहर
चाहता छूना उसे
लेकिन बहुत ही दुष्कर

चाहता है सैर करना
खेलना तारों के संग
चाँद को बाँहों में लेना
दूरियों से लड़के जंग

फिर भी है आकाश कहता
मुझसे अच्छी है धरा
प्राण है उसके बदन में
वस्त्र पहने है हरा

साँस दे सकता न बेखुद
पेट भर सकता नहीं
गोद में आकर मेरे
जीवन ठहर सकता नहीं

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #आकाश