Nojoto: Largest Storytelling Platform

Sea water वो क्या हैं जिसे मेरे होने का एहसास हैं

Sea water वो क्या हैं जिसे मेरे होने का एहसास हैं
मेरे दुख दर्द की चिन्ता हैं मेरे दिमाग मे
क्या चल रहा उस की खबर हैं मेरे हर
फैसले पर नज़र हैं मेरे आसुओ पर एतराज़
हैं, मेरे दुश्मनों पर उसका प्रहार हैं, ये मेरा
साया भी नहीं जो हरदम मेरे पास हैं पता
नहीं कितने जन्मो से वो मेरे साथ हैं कवच
बन कर, कितनी बार उसे महसूस किया
और उसके क़ाम को note किया कि उसने
मेरे लिए क्या क्या किया, मेरी हर इच्छा को
पुण्न किया शायद वो शक्ति हैं जो मेरे आस
पास ही रहती हैं और रहेगी हर जनम ऐसे
महसूस होता हैं इसलिए तो मेरी हर post
अच्छी बातो, सोच पर होती हैं प्रगति पथ
पर चलने का मार्ग बताती हैं, दुखी को हँसाती 
हैं और अपना हाल सुनाती हैं ये ईश्वरीया तत्व
ही हैं वो अपनी ऊर्जा दिखाती हैं कुछ अपने
अंदाज़ मे कि उसको मेरी फिक्र हैं क्यो कि मुझे
मानव जाति और हर जिन्दा जीव की चिन्ता
हैं फ़िक्र हैं जो कभी सोने नहीं देती कि अंत क्या
हैं, जिज्ञासा से ओत पोत मेरा मन मस्तिक दिल
हैं, कठिन डगर हैं पनघट की, यानि इस सृष्टि की
ओम 🙏🏻gn

©PФФJД ЦDΞSHI
  #शक्ति #Ehasaas #pujaudeshi #कलम  वंदना .... COMEDY and GYAN Sana naaz. Anju Dr.Mahira khan  Muzaffar Ali official (A+A) withmereaction7 Surendra Kumar Kahar Sikandar Khan Reema Mittal   Ritu Tyagi Asif Hindustani Official ___Sukoon Anil Ray Ravikant Dushe