Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रेम मे इतना धर्य रखना की कभी बद्दुआ ना देन

White प्रेम मे इतना धर्य रखना की
कभी बद्दुआ ना देना


एक दिव्यता
हमारे अंदर भी घूमता रहता है


उसे बस प्रेम पता है

वो साँसों का छोड़ पकड़ कर
सब भाप लेता है

पर क्रूरता जो कुहक तक को
भेद के निकाल दे 

वो निरर्थक नही जाता

सोचना! दुआ और  बद्दुआ 
इंसानों के द्वारा रचा गया
ढकोसलापन है 


प्रेम ! तुम्हारे आरंभ से तुम्हारे अंत तक की यात्रा....

©चाँदनी #Prem
White प्रेम मे इतना धर्य रखना की
कभी बद्दुआ ना देना


एक दिव्यता
हमारे अंदर भी घूमता रहता है


उसे बस प्रेम पता है

वो साँसों का छोड़ पकड़ कर
सब भाप लेता है

पर क्रूरता जो कुहक तक को
भेद के निकाल दे 

वो निरर्थक नही जाता

सोचना! दुआ और  बद्दुआ 
इंसानों के द्वारा रचा गया
ढकोसलापन है 


प्रेम ! तुम्हारे आरंभ से तुम्हारे अंत तक की यात्रा....

©चाँदनी #Prem