Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोहब्बत तो अब न जाने कहाॅं चली गई, अब तो बस वो बहस

मोहब्बत तो अब न जाने कहाॅं चली गई,
अब तो बस वो बहस करता है और 
हार-जीत का खेल खेलता है मुझसे।
लेकिन वो ये नहीं जानता की ...
उस से जीत जाने की चाहत ही नहीं रखती हूॅं मैं 
लेकिन उस से हार जाने का हौसला ज़रूर है मुझ में।

किसी दिन इस तरह ख़ुशी-ख़ुशी हार जाऍंगे तुझ से 
कि तुझे ख़ुद ही रोना आ जाएगा ख़ुद की जीत पे 

#bas yunhi ek khayaal .......

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#mohabbat 
#haar_jeet 
#nojotohindi 
#Quotes 
#3June 
#Chess