Nojoto: Largest Storytelling Platform

वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की महानता कैसे करूं ब

 वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप
 की महानता कैसे करूं बयां
 जो मेवाड़ के कुंभलगढ़ में जन्मे
 शेर का जिगरा रखने वाले 
साडे सात फीट का योद्धा था
 मद जिसका था प्रचंड 
ना पराधीन रहना जाना न जीते जी हार माना
 वही अजर अमर प्रेरक महाराणा प्रताप हमारा है।                
   सिसोदिया राजवंश में जन्मे
 जिसका इकबाल था बुलंद 
उस महाराणा की महानता कैसे करूं बया 
जिसके स्वर्ण अक्षरों में अंकित 
इतिहास शीश झुकाता है
मां भारती के सच्चे पुत्र 
अपने मातृभूमि के दीवाने 
वह पुरुष नहीं युगपुरुष थे 
जिनके नेतृत्व का हर कोई दीवाना था
जिनके जज्बे से अकबर घबराया सहमा था
भारत की धरती पर जन्म वही सिरमौर हमारा है 
वही स्वाभिमान हमारा है

©गर्ग अभिराज ठाकुर
  #yqbaba_yqdidi #yqfirstquote #yqlove_feelings_emotions #nojolove #nojatoquotes #No_caption #na #no #nojato #nojatohindi