ये उस समय की बात है वो प्रेम भी क्या प्रेम था जब अपनी परिवार की खुशी से बड़ कर कुछ नहीं था ये उस समय की बात है जब मा बाबा का आशीर्वाद लेकर लोग अपने अपने कामों में जाते थे ये उस समय की बात है जब एक साथ मिलकर खना खाया जाता था ये उस समय की बात है जब प्रेम भी होता तो सिर्फ एक दूसरे को देखते देखते ही साल बीत जाते थे ये उस समय की बात है जब मा लाडू बनती थी सब बच्चे और बड़े भी पेट भर खाते थे ये उस समय की बात है अपने मा बाबा को सबकी जिम्मेदारी माना जाता था अब इस समय की बात है..आप सब सिर्फ एक बार जरूर सोचे.. क्या बदला है क्या बदलाव हमें अपनी जीवन में लाना जरूरी है ये हम सबकी जिम्मेदारी बनती हैं हम अपने बच्चो को और बड़ों को उस समय का भी कभी ना कभी परिचय जरूर करवाना जरूरी है क्यों की हमारा भारत संस्कृति संप्रदाय का पहचान है इस देश का रक्षा हमारी बड़ों का आत्मा सम्मान को बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. #yqbaba #yqdidi #yqhindi #motivationtime #khoyahuawaqtkabhiwapasnaatha #sabkaizzathkare #ekbarjarursoche #badalta_waqt