Nojoto: Largest Storytelling Platform

खेल जारी हर तरफ छुपने छुपाने का यहां बादलों

   खेल जारी हर तरफ छुपने छुपाने का यहां
   बादलों और चांद के मानिंद सबके दरम्या

   रौशनी देता है सबको खुद अंधेरे में खड़ा,
   हाल सबका है चिरागों की तरह सारे जहां

   जश्न है लेकिन सुकूं गायब है अब तो बज़्म से,
    हर कोई घुड़ दौड़ में शामिल है सरपट दौड़ता
    
    बोझ खुद का ही उठाना है कठिन बेखुद अगर,
    लोग कहतें हैं कि खुशहाली का है ये ही निशां

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #f गज़ल

#f गज़ल #शायरी

2,952 Views