Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक़्सर टूटते देखा है ,मोहब्बतों के वादों को, कुचल द

अक़्सर टूटते देखा है ,मोहब्बतों के वादों को,
कुचल देता है वक़्त ही , इश्क़  के  इरादों को,

वादा न  कर  इश्क़ में , फ़क़त अपनी वफ़ा देदे,
नही महलों की तमन्ना, अपने दिल मे जगह देदे,

बहुत रुलाया  है  ज़माने ने  ,न मुझे दर्द देना तू,
उम्र  भर   सालता   रहे , न  ऐसा  मर्ज़  देना तू,

जो नाज़ुक  डोर  से बंधा है , ये नाता तेरा मेरा,
हर सुख  दुख  हर पीड़ा में , साथ  देना तू मेरा ,

हाथ   थामकर  मेरा  न  मुझे  छोड़    जाना तू 
डोर  ये  प्रीत की बंधी है ,ना इसे तोड़ जाना तू ।।

-पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #वादानकर_Qeh 
#पूनमकीक़लमसे 
#नोजोटोशायरी