Find the Best पूनमकीक़लमसे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
poonam atrey
White कोई बात नहीं, कह कर टाल दिया जाता है, सारा मसला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, ज़ब तक हम स्वयं ये स्वीकार करते रहेंगे, इन नन्ही नन्ही परियो के, जिस्म जलते रहेंगें, तभी तक ज़ब तक बात स्वयं पर नहीं आती, नहीं खौलता खून हमारा, नहीं फटती छाती, सरे बाजार शोहदो ने, लड़की का दुपट्टा खींचा, उसकी सिसकी सुनकर भी,किसी का दिल नहीं पसीजा, कब तक लगेगी जख्मों पर, कोई बात नहीं की दवाई, जिस दिन हट गई औरत की, उस दी मचा देगी तबाही।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #कोई_बात_नहीं #आखिर_कब_तक #दर्द_ए_कलम #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania Lalit Saxena Niaz (Harf) Anshu writer Ravi Ranjan Kumar Kausik मोटिवेशनल कोट्स
#कोई_बात_नहीं #आखिर_कब_तक #दर्द_ए_कलम #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोहिंदी Sunita Pathania Lalit Saxena Niaz (Harf) Anshu writer Ravi Ranjan Kumar Kausik मोटिवेशनल कोट्स
read morepoonam atrey
BeHappy पूनम ( ग़ज़ल ) कहाँ मालूम था मुझे , मेरा नाम भी मुझे एक पहचान देगा, इतनी बड़ी दुनिया की भीड़ में, मेरे ख़्वाबों को अंजाम देगा, रहता था गर्दिशों में जो अब तक ,मेरे ख़्वाबों का सितारा, चमक उठेगा इस तरह ,मेरी कोशिशों को ईनाम देगा, दिन रात अँधेरों से जो , घिरे थे अब तलक, एक चाँद उगेगा , और मेरी ऊँचाई को आसमान देगा, जो थी रात अमावस सी काली, वो बदलेगी पूनम में, मेरी नीरस सी ज़िन्दगी को ,रजनीगंधा सा आयाम देगा, मैं अंधकार से निकलकर , यूँ छू लूँगी चाँद को, वो ख़ुदा इनायत करके , मेरी मुट्ठी में पूरा जहान देगा, छूती थी जो अब तक मुझे ,वो थोड़ी सी रोशनी, एक रोशन सा सितारा मेरे ,दामन को आफताब देगा ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #मेरा_नाम #पूनमकीक़लमसे #पूनम #नोजोटोराइटर्स Madhusudan Shrivastava Ravi Ranjan Kumar Kausik Nirmala Pant Maaahi.. Arshad Siddiqui HINDI SAHITYA SAGAR Mahi Mahesh I jaiswal Anuja sharma Alka Pandey narendra bhakuni Kamlesh Kandpal Urvashi Kapoor Anshu writer AD Grk 0 Ravi vibhute Kushal - कुशल Rama Maheshwari Aditya kumar prasad Ambika Mallik @छोटा लेखक हार्दिक महाजन suresh anjaan Rakesh Kumar Das Rinku Mogare दीप बोधि Anudeep बादल सिंह 'कलमगार' Bhardwaj Only Budana Mili Saha Anil Ray he
#मेरा_नाम #पूनमकीक़लमसे #पूनम #नोजोटोराइटर्स Madhusudan Shrivastava Ravi Ranjan Kumar Kausik Nirmala Pant Maaahi.. Arshad Siddiqui HINDI SAHITYA SAGAR Mahi Mahesh I jaiswal Anuja sharma Alka Pandey narendra bhakuni Kamlesh Kandpal Urvashi Kapoor Anshu writer AD Grk 0 Ravi vibhute Kushal - कुशल Rama Maheshwari Aditya kumar prasad Ambika Mallik @छोटा लेखक हार्दिक महाजन suresh anjaan Rakesh Kumar Das Rinku Mogare दीप बोधि Anudeep बादल सिंह 'कलमगार' Bhardwaj Only Budana Mili Saha Anil Ray he
read morepoonam atrey
अक़्सर टूटते देखा है ,मोहब्बतों के वादों को, कुचल देता है वक़्त ही , इश्क़ के इरादों को, वादा न कर इश्क़ में , फ़क़त अपनी वफ़ा देदे, नही महलों की तमन्ना, अपने दिल मे जगह देदे, बहुत रुलाया है ज़माने ने ,न मुझे दर्द देना तू, उम्र भर सालता रहे , न ऐसा मर्ज़ देना तू, जो नाज़ुक डोर से बंधा है , ये नाता तेरा मेरा, हर सुख दुख हर पीड़ा में , साथ देना तू मेरा , हाथ थामकर मेरा न मुझे छोड़ जाना तू डोर ये प्रीत की बंधी है ,ना इसे तोड़ जाना तू ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #वादानकर_Qeh #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोशायरी
#वादानकर_Qeh #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोशायरी
read morepoonam atrey
Red sands and spectacular sandstone rock formations वक़्त गर साथ देता ,किस्मत मेरी भी बुलंद होती, ख्वाहिशें सर उठाकर जीती, हालत न मेरी तंग होती, ना डराते अँधेरे , यूँ रोज आकर रातों को, चाँद दामन में होता , और रोशनी मेरे संग होती, ज़िन्दगी होती मिरी , कुछ यूँ चराग़ों से रोशन, मेरी नज़रों की चमक देखकर ,चाँदनी भी दंग होती, जीने के लिए मुफ़लिसी का, ज़हर ना पीना पड़ता, मिलती मेरे हिस्से की ख़ुशी ,ये ज़िन्दगी मस्त मलंग होती, रोज लड़ता हूँ मुक़द्दर से मैं ,मुक़द्दर बनाने को, होती जो लकीर किस्मत की, ना किस्मत से जंग होती।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #वक़्तगरसाथदेता #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोकविता
#वक़्तगरसाथदेता #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोकविता
read morepoonam atrey
Person's Hands Sun Love आँखों मे मोहब्बत और दिल में बेक़रारी थी, हम लड़ गए ख़ुदा से ,हमें ज़ुस्तजु तुम्हारी थी, चोर नज़रों से तुम्हे ,हर घड़ी देखा किये, इश्क़ की राहों पे हम ,हर क़दम बहका किये, तुम्हे पाना है हर जन्म में, ये ज़िद हमारी थी, हम लड़ गए ख़ुदा से भी,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी, कितनी मुश्किल थी ये ज़िन्दगी , तुम्हारे बग़ैर, हमें जीना नही आया, एक लम्हा तुम्हारे बग़ैर, तुम्हारी आरज़ू में ज़िन्दगी ,तन्हाई में गुज़ारी थी, हम लड़ गए ख़ुदा से भी,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी, तुमसे बेइंतिहा मोहब्बत थी ,हम हद से गुज़र गए थे, तुम्हारे साथ जीने की चाह में , कई बार मर गए थे, मेरे इश्क़-ए-जुनूँ से तो ,ख़ुदा की ख़ुदाई भी हारी थी, हम लड़ गए ख़ुदा से भी ,हमें ज़ुस्तज़ु तुम्हारी थी ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #जुस्तजूतुम्हारीथी #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोशायरी AbhiJaunpur Sethi Ji अदनासा- Neel Ritu Tyagi Anshu writer
#जुस्तजूतुम्हारीथी #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोशायरी AbhiJaunpur Sethi Ji अदनासा- Neel Ritu Tyagi Anshu writer
read morepoonam atrey
** इज़्ज़त करो ** जैसे पौधे रोपेंगे फुलवारी में, वैसा ही तो फल उगेगा क्यारी में, भारत तो देश संस्कारों का था ,फ़िर क्यूँ शूल उगे फुलवारी में, इज़्ज़त अगर करोगे बड़ो की, तो सम्मान स्वयं भी पाओगे, वरना तो बोया पेड़ बबूल का ,तो आम कहां से पाओगे, आदर सत्कार और औदार्य का ,सन्तानो में ज्ञान भरो, चमकेंगे वही सूरज बनकर ,इन दीयो में सम्मान भरो, जैसा करोगे आप व्यवहार ,वैसा ही सन्तान करेगी, आपने अपने बुजुर्गों के साथ किया,वो आपके साथ करेगी, इसीलिए ये संस्कृति भारत की रूठने ना दीजिए, सद्भावना की एक एक कड़ी जोड़िए ,उसे टूटने मत दीजिए ।। -,पूनम आत्रेय ©poonam atrey #इज़्ज़तकरो #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji vineetapanchal Neel Noor Hindustani Ravikant Dushe Anil Ray
#इज़्ज़तकरो #पूनमकीक़लमसे #नोजोटोहिंदी Sethi Ji vineetapanchal Neel Noor Hindustani Ravikant Dushe Anil Ray
read morepoonam atrey
बिंदी तेरे नाम की जो सजती है मेरे माथे पे , वो बिंदी ही तो प्रथम प्रणय की निशानी है , मांग में जो रक्त वर्ण सिंदूर सजा है। उसी को लगा नवजीवन मे प्रथम कदम रखा था। जो पायल छनकती है पाँवों में मेरे , जिसे पहन कर तुम संग प्रेम पग धरा था , हाथो की चूड़ियाँ गवाह है हमारे अमिट प्रेम की, जो छनकती है हँसी में तुम्हारी , नैनो का काजल सुनाता है अफ़साने, चाँदनी रात में तुम संग पहरों बतियाने के। ये सब कुछ तुमसे ही तो है ,सिर्फ तुम्हारे लिए।। ©poonam atrey #बिंदीतेरेनामकी #सोलहश्रृंगार #पूनमकीक़लमसे
#बिंदीतेरेनामकी #सोलहश्रृंगार #पूनमकीक़लमसे
read morepoonam atrey
उसकी हाँ में हाँ मिलाकर मैंने हर बार उसकी बातों को मान दिया, मेरा कोई वज़ूद नही ये सोचकर उसने मेरी हाँ का अपमान किया...! किसी भी प्रेम में समर्थन किस हद तक सही रहता है ?? -हम हमेशा से सुनते आए हैं कि प्रेम अंधा होता है ,मगर मेरे विचार से प्रेम में पड़कर अपने अस्तित्व को नकारना न्यायोचित नही होगा। प्रेम के वशीभूत होकर अगर हर बार हाँ में हाँ मिलाएं तो ये स्वयं के साथ अन्याय होगा । इससे सामने वाला हमारी अहमियत को नकार देगा ,और अप्रत्याशित रूप से हमपर हावी होने का प्रयास करेगा , और अगर प्रेम समर्पण माँगता है तो समर्पण की भावना अगर दोनों तरफ़ से होगी तभी प्रेम सार्थक होगा ।अन्यथा प्रेम प्रेम नही बोझ बन जायेगा ।और गलत बात का समर्थन केवल अलगाव उत्पन्न करता है प्रेम नही ।ऐसे प्रेम के कोई मायने नही जिसमे सिर्फ झुकाव एकतरफा हो ऐसा प्रेम ही अंधा प्रेम कहलाता है ।। -पूनम आत्रेय ©poonam atrey #प्रेम_पर_चिंतन #पूनमकीक़लमसे Richa Mishra Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Aditya kumar prasad Utkrisht Kalakaari Sana naaz. वंदना .... Deep Kirti Pandey प्रज्ञा Rama Goswami वंदना .... Sunita Pathania भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन kumar samir अदनासा- अदनासा- बादल सिंह 'कलमगार' खामोशी और दस्तक nishi_bhatnagarr GULSHAN KUMAR Pooja Udeshi Poonam Suyal Ashutosh Mishra Lalit Saxena shashi kala mahto ANIL KUMAR,)
#प्रेम_पर_चिंतन #पूनमकीक़लमसे Richa Mishra Dikesh Kanani (Vvipdikesh) Aditya kumar prasad Utkrisht Kalakaari Sana naaz. वंदना .... Deep Kirti Pandey प्रज्ञा Rama Goswami वंदना .... Sunita Pathania भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन kumar samir अदनासा- अदनासा- बादल सिंह 'कलमगार' खामोशी और दस्तक nishi_bhatnagarr GULSHAN KUMAR Pooja Udeshi Poonam Suyal Ashutosh Mishra Lalit Saxena shashi kala mahto ANIL KUMAR,)
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited