Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीते जी मिरी रूह को इंसानों ने नोंच-नोंच कर खाएं

जीते जी मिरी रूह को  इंसानों ने नोंच-नोंच कर खाएं है 
बेहतर यह कि मिरी लाश का जब कभी आख़िरी दौर हो
मैं किसी अंजान  जगह मगर इंसानों  से दूर बहुत दूर रहूं
जहां चिल्ह  कौए नोंच-नोंच के खा जाएं और ग़म ना हो

©अदनासा-
  #हिंदी #इंसान #दूर #दौर #आख़िरी #रूह #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा