Nojoto: Largest Storytelling Platform

White राधे राधे 🌻 आज कल जो बहुत चर्चा में है वो

White राधे राधे 🌻

आज कल जो बहुत चर्चा में है वो है राजनीतिक विषय | जिसके ऊपर आज बच्चे से बड़े बूढ़े भी अपनी बात को रख रहे हैँ, मगर ध्यान देने वाली बात ये है की हम बीजेपी और कांग्रेस करते करते अपने नैतिक मूल्यों को ही खोते जा रहे हैँ |

किसी पार्टी के समर्थक बनिए मगर उसके चक्कर में अपनों से बड़े या छोटों का अपमान मत करिये, ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग ना करिये |

आप सभी जानते हैँ वैचारिक मतभेद होना स्वाभाविक है मगर मनभेद हो जाये तो वहां कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है |

क्या यह जरुरी है जो विपक्षी हैँ, वो पक्ष वालों के सभी कार्यों की बस आलोचना करेंगे???

अपना प्यार दिखाईये पार्टियों के लिए मगर उस बीच अपने रिश्ते मत गँवाइये |

मैं देख रही हूं मेरी फेसबुक आईडी / इंस्टाग्राम आईडी में बहुत ही सभ्य व्यक्ति जुड़े हैँ मगर उनकी पोस्ट देख कर खुद को ही शर्म महसूस हो रही है, कोई महिलाओं के ऊपर टिपण्णी कर रहे हैँ तो कोई किसी के ऊपर | अपने घर भी बहु बेटियां है तो बस ज़रा ध्यान रखिये | 

राजनीती चलती रहेगी, रिश्ते एक बार गए तो उनमे गाँठ पड़ जाएगी ||

राधे राधे 🙏

©namrata singh
  #election_results  #respecteveryone