Nojoto: Largest Storytelling Platform

आकर्षण (attraction) खुबसूरत मन तेरा तू है चंचल च

आकर्षण (attraction)

खुबसूरत मन तेरा 
तू है चंचल चितवन 
तू कोई चिंता नहीं 
तू तो है मेरी चिंतन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

तू है मस्त बसंती मौसम
बातें तेरी लाएं सावन
तू खिलखिलाए जब कभी
खुशियां बिखरे घर – आंगन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

तू मासूम सी लड़की
नटखट – भोली जैसे बचपन
तुझसे बंधन ना तोड़ सकूं
दिल से बंधा है ये बंधन ।
तू है प्यार मेरा, 
तू लड़की है प्यारी सी
तू है इश्क मेरा 
तू नहीं है आकर्षण ।।

©Poetic Pandeyz
  #poeticPandey