Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतनी मोहब्बत तो मत करो बेबाक वो किसी और मंज़िल का

इतनी मोहब्बत तो मत करो 
बेबाक
वो किसी और मंज़िल का 
मुसाफ़िर ही सही
तुम को कोई तवज्जो,फ़िक्र ओ चाह भी 
हासिल ना सही
क्यों देना है,कोई इल्ज़ाम उस को
उसकी कोई झलक,मौजूदगी,लफ्ज़ सब 
ला-हासिल भी सही
मुझ को इस बात का बाक़ी हैं गुमा
मैने बेहद मासूमियत से चाहा हैं उसे
उस को इस बात से 
गुरेज़ ओ अदीब मुमकिन ना सही
ज़िंदगी यू भी कई ख्वाइशों की
क़ब्र तो हैं 
दो चार और ज़ुस्तज़ू 
इसमें मुलव्विस भी सही 
मुझ में भी ऐब कम नहीं बाक़ी 
फ़िर खामियां उस में मुन्तजिर हैं सही
अब क्यों इतना फ़साद करना हैं 
वो हर हाल मेरा सही है तो हैं 
मैं किसी हाल भी
उसका सही मुमकिन ना सही...
उस की बाबत मुझे ना हासिल हो
इश्क़ मेरा इकतरफा ही सही...

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  लव कुश खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी लव स्टेटस
इतनी मोहब्बत तो मत करो 
बेबाक
वो किसी और मंज़िल का 
मुसाफ़िर ही सही
तुम को कोई तवज्जो,फ़िक्र ओ चाह भी 
हासिल ना सही
क्यों देना है,कोई इल्ज़ाम उस को
उसकी कोई झलक,मौजूदगी,लफ्ज़ सब 
ला-हासिल भी सही
मुझ को इस बात का बाक़ी हैं गुमा
मैने बेहद मासूमियत से चाहा हैं उसे
उस को इस बात से 
गुरेज़ ओ अदीब मुमकिन ना सही
ज़िंदगी यू भी कई ख्वाइशों की
क़ब्र तो हैं 
दो चार और ज़ुस्तज़ू 
इसमें मुलव्विस भी सही 
मुझ में भी ऐब कम नहीं बाक़ी 
फ़िर खामियां उस में मुन्तजिर हैं सही
अब क्यों इतना फ़साद करना हैं 
वो हर हाल मेरा सही है तो हैं 
मैं किसी हाल भी
उसका सही मुमकिन ना सही...
उस की बाबत मुझे ना हासिल हो
इश्क़ मेरा इकतरफा ही सही...

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  लव कुश खतरनाक लव स्टोरी शायरी लव शायरी लव स्टेटस