Nojoto: Largest Storytelling Platform

Autumn घर वालों को मेरी उमर सता रही है मैं

Autumn घर  वालों  को  मेरी  उमर  सता  रही  है

मैंने  उनसे  कहां  कि
अभी  मेरी  उम्र  ही  क्या  है।

सच  बात  तो  यह  हे  कि
मुझे  अपने  पैरों  पर  खड़ा  होना  है।

घर  वालों  को  मेरी  उमर  सता  रही  है

वेसे  तो  मुझे  भी  तुम्हारा  इंतज़ार  है
पर  पहले  मुझे  खुद  कुछ  बनना  है।

और  सच  कहूं  तो  कभी-कभी  तुम  
मुझे  अहसासो  में  दिख  जाती  है।

घर  वालों  को  मेरी  उमर  सता  रही  है

©Manthan's_kalam
  #autumn #soulmate #Love #thinkformarraige