Nojoto: Largest Storytelling Platform

किस्मत किस्मत करने वाले लाखों हैं दुनिया भीड़ में,

किस्मत किस्मत करने वाले लाखों हैं दुनिया भीड़ में,
शामिल कभी उनमें मैं भी था आज ना वहां मेरा नाम है।
किए करम खाए धोखे बर्बाद किए बहुत मौके,
पाया खुद को खड़ा अकेला बीच मझधार में खुद को खोके,
छोड़ दिया अब मैंने किस्मत किस्मत करना,
किस्मत वो खुदा देता वही होता हमें है भरना,
किस्मत किस्मत करने वाले लाखों दुनिया भीड़ में,
शामिल कभी उनमें मैं भी था आज ना वहां मेरा नाम है।
छोड़ धोखेबाजी मतलब निकालना करना तेरा मेरा,
खुश रहेगा जो मिला किस्मत में कर्मों का फल तेरा,
किस्मत होती नहीं कुछ बस कर्मफल का परिणाम है,
कर अच्छे कर्म किस्मत में जिंदगी भर का आराम है,
फल इच्छा मत कर कर्म करना तेरा काम है,
बैर ना साथ रखो किसी से मुख में बसाओ राम का नाम है,
राम नाम लेते जाओ मां बाप की सेवा करते जाओ,
फिर बनेंगे बिगड़े सारे काम हैं,
किस्मत किस्मत करने वाले बहुत सारे हैं दुनिया भीड़ में,
शामिल कभी उनमें मैं भी था आज ना वहां मेरा नाम है।

©Prashant kumar
  #Kismat #dosti #ram_naam #maa_baapu #zindgi