Nojoto: Largest Storytelling Platform

बस यही सबाल हर बार मन में चला करता है । युग युग स

बस यही सबाल हर बार मन में चला करता है ।

युग युग से ये जहाँ क्यो औरत को छला करता है ।

हरण किया था रावण ने बदनाम तो सीता हुई ।

दांव लगाया पति ने अपमानित द्रोपदी हुई।

छल किया था इन्द्र ने पत्थर अहिल्या हुई ।

कान्हा से प्रेम किया था क्यो तनहा राधा हुई ।

इश्वर भजन किये थे मीरा ने फिर क्यो विष पीकर ही मुक्त हुई ।

ये वो सबाल जिनके उत्तर से मैं ना कभी संतुष्ट हुई ।।

#प्रति # उलझा हुआ सबाल?????????????
बस यही सबाल हर बार मन में चला करता है ।

युग युग से ये जहाँ क्यो औरत को छला करता है ।

हरण किया था रावण ने बदनाम तो सीता हुई ।

दांव लगाया पति ने अपमानित द्रोपदी हुई।

छल किया था इन्द्र ने पत्थर अहिल्या हुई ।

कान्हा से प्रेम किया था क्यो तनहा राधा हुई ।

इश्वर भजन किये थे मीरा ने फिर क्यो विष पीकर ही मुक्त हुई ।

ये वो सबाल जिनके उत्तर से मैं ना कभी संतुष्ट हुई ।।

#प्रति # उलझा हुआ सबाल?????????????