Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब जिंदगी के थपेड़े लगते हैं तो ना बलशाली, मजबूत

जब जिंदगी के थपेड़े लगते हैं तो
ना बलशाली, मजबूत  शरीर काम आता है
 ना  अच्छा स्वास्थ्य
यहां तक कि आपकी ईमानदारी ,अच्छाइयां,
भी बेईमानी हो जाती हैं
आपको भोलापन लोगों को बुरा लगने लगता है
और खुद के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला काम करने लगता है
आपका साफ दिल 
लोगों, अपनों ,दुनिया वालों की 
गंदगी में धूमिल हो कहीं गुम सा होने लगता है
ओर जो कुछ हिस्सा दृश्यगत होता है 
वो अनायास ही पता नहीं क्यों
सबको मलिन व कुटिल लगने लगता है,,...
और आप किसी बुत की तरह खामोशी और अंधकार में 
कहीं छुपते छुपाते ,, बचते बचाते,, 
अदृश्य जगह में गुम होते चले जाते हैं,,,....

©Rakesh frnds4ever
  #berang
जब #जिंदगी के #थपेड़े  लगते हैं तो
ना बलशाली, मजबूत  शरीर काम आता है
 ना  अच्छा स्वास्थ्य
यहां तक कि आपकी #ईमानदारी  ,अच्छाइयां,
भी #बेईमानी  हो जाती हैं
आपका #भोलापन  लोगों को बुरा लगने लगता है
और खुद के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला काम करने लगता है

#berang जब #जिंदगी के #थपेड़े लगते हैं तो ना बलशाली, मजबूत शरीर काम आता है ना अच्छा स्वास्थ्य यहां तक कि आपकी #ईमानदारी ,अच्छाइयां, भी #बेईमानी हो जाती हैं आपका #भोलापन लोगों को बुरा लगने लगता है और खुद के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला काम करने लगता है #ज़िन्दगी #खामोशी #गुम #धूमिल #rakeshfrnds4ever

261 Views