लेखनी लेखनी जब चलती है मन की बात निकलती है बढ़ता महत्व कागज का जब स्वछंद टहलती है कोई कहता वाह वाह मगर किसी को छलती है कभी शांति है बाँटती कभी आग उगलती है बेखुद अगर ठान लेती सब बाधाएँ टलती हैं ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #Likho