एक वक्त था जब प्यार इंसान से करता था, और रोज़ मौत का भीख मांगता था। आज मोहब्बत उनसे हैं जिनकी अंत ही प्रारम्भ हैं, मैं मौत से डरता हूँ क्योंकि उनसे मिलना इतना मुश्किल है। -मेरी कलम ©kalam_shabd_ki #mahashivratri