Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर्द का रिश्ता है गम की निशानी है जिंदगी अखबार मे

दर्द का रिश्ता है गम की निशानी है
जिंदगी अखबार मे सुबह की कहानी है

सोने के सिक्के है सच़्च की तलाश मे
झुठ के ब्यपार मे आदमियत दिखानी है

नादीदे(लालची) नजर इतिहाद(दोस्ती) पे थमी है
इबादते खुदा बस ख्वाब मे हीं आनी है

गफलतो मे गुजरती है शाम-ए-दीवानी
तन्हाई मे डुबी ये सुबहो सुहानी है

अब दरख्तों मे घोसलें सुने पड़े हैं
परिंदों का डेरा बिते कल की कहानी है

समन्दर कहाँ अब इमां है जहाँ में
झुठी तबीयत है आराईश(बनावटी पन) दिखानी है
राजीव.. पंडित नरेन्द्र द्विवेदी Ritika Rajput Sumit Gupta Parul Umale Vishal Jha
दर्द का रिश्ता है गम की निशानी है
जिंदगी अखबार मे सुबह की कहानी है

सोने के सिक्के है सच़्च की तलाश मे
झुठ के ब्यपार मे आदमियत दिखानी है

नादीदे(लालची) नजर इतिहाद(दोस्ती) पे थमी है
इबादते खुदा बस ख्वाब मे हीं आनी है

गफलतो मे गुजरती है शाम-ए-दीवानी
तन्हाई मे डुबी ये सुबहो सुहानी है

अब दरख्तों मे घोसलें सुने पड़े हैं
परिंदों का डेरा बिते कल की कहानी है

समन्दर कहाँ अब इमां है जहाँ में
झुठी तबीयत है आराईश(बनावटी पन) दिखानी है
राजीव.. पंडित नरेन्द्र द्विवेदी Ritika Rajput Sumit Gupta Parul Umale Vishal Jha