Nojoto: Largest Storytelling Platform

शरदऋतु शरदऋतु के आगमन पर बर्फ की बरसात है दिन को ह

शरदऋतु
शरदऋतु के आगमन पर
बर्फ की बरसात है
दिन को है आराम थोड़ा
पर ठिठुरती रात है

श्वेत से लगते तरु
लगते हैं बूढ़े हो गए
पशु पक्षी मानव सभी के
कटकटाते दांत हैं

धूप ना पर्याप्त कैसे
भोजन बनाएं पत्तियाँ
भूख से व्याकुल हैं पौधे
यूँ बुरे हालात हैं

गिन रहें हैं दिन सभी
आयेगा ऋतुराज कब
देखतें हैं राह बेखुद
कुछ दिनों की बात है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #शरद_ऋतु
शरदऋतु
शरदऋतु के आगमन पर
बर्फ की बरसात है
दिन को है आराम थोड़ा
पर ठिठुरती रात है

श्वेत से लगते तरु
लगते हैं बूढ़े हो गए
पशु पक्षी मानव सभी के
कटकटाते दांत हैं

धूप ना पर्याप्त कैसे
भोजन बनाएं पत्तियाँ
भूख से व्याकुल हैं पौधे
यूँ बुरे हालात हैं

गिन रहें हैं दिन सभी
आयेगा ऋतुराज कब
देखतें हैं राह बेखुद
कुछ दिनों की बात है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #शरद_ऋतु