Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमने मुझे समझ ही नहीं, प्यार का मतलब तुझे समझ आता

तुमने मुझे समझ ही नहीं,
प्यार का मतलब तुझे समझ आता ही नहीं।

खुद जली मुझे भी जलाया,
इज्जत को तुमने मिट्टी में मिलाया।

दिल में तूने मेरे झांका  ही नहीं,
दिल का दर्द तूने जाना ही नहीं।

कीमती अश्कों को आंखों से बहाया,
तूने मुझे खून के आंसू रुलाया।

लगता है मुझे अपने मन में बसाया ही नहीं,
दिल में तेरे क्या है मुझे बताया ही नहीं।

शिकायतों का तुमने बेवजह पुलिंदा बनाया,
नीचा तूने सदा दूसरों के सामने दिखाया।

अब नशे के सिवा कोई चारा नहीं,
वैसे परेशानियों से कभी मैं हारा ही नहीं।

तुमने मेरे जख्मों को नासूर बना दिया,
बिना कसूर के ही कसूरवार बना दिया।

दिल है कि मानता ही नहीं,
दूरियां बढ़ने से लगता है जैसे तुम्हें जानता ही नहीं।

©Shishpal Chauhan
  #दर्दे_दिल_की_दास्ताँ