Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं, लेकिन ड

दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना जीना मुश्किल है,
पर ये डर भी है कि कहीं वो हमारी हालत को समझ न पाएं।

सोचते हैं कि बताएं अपने दिल की दुआ,
लेकिन क्या पता, कहीं वो हमारी सच्चाई को न देख पाएं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना जीना मुश्किल है,
पर ये डर भी है कि कहीं वो हमारी हालत को समझ न पाएं।

सोचते हैं कि बताएं अपने दिल की दुआ,
दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना जीना मुश्किल है,
पर ये डर भी है कि कहीं वो हमारी हालत को समझ न पाएं।

सोचते हैं कि बताएं अपने दिल की दुआ,
लेकिन क्या पता, कहीं वो हमारी सच्चाई को न देख पाएं।

©नवनीत ठाकुर #नवनीतठाकुर 
दिल में जो राज़ हैं, वो सब कहना चाहते हैं,
लेकिन डरते हैं कहीं वो हमारी बातों को बुरा न मान जाएं।

उन्हें अपना दर्द बताए बिना जीना मुश्किल है,
पर ये डर भी है कि कहीं वो हमारी हालत को समझ न पाएं।

सोचते हैं कि बताएं अपने दिल की दुआ,