Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी रूठना मनाना हंसी ठिठोली जरिया प्यार

पल्लव की डायरी
रूठना मनाना हंसी ठिठोली
जरिया प्यार बढ़ाने का है
मिले सकून दोनों दिलो को
हार कर भी मीत को मनाना है
जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो
बस साथ निभाना है
ना हो कोई उलाहना 
ना कम किसी को आंकना है
कीमत एक दूसरों की बनी रहे
वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
पल्लव की डायरी
रूठना मनाना हंसी ठिठोली
जरिया प्यार बढ़ाने का है
मिले सकून दोनों दिलो को
हार कर भी मीत को मनाना है
जिंदगी जिस भी मोड़ पर हो
बस साथ निभाना है
ना हो कोई उलाहना 
ना कम किसी को आंकना है
कीमत एक दूसरों की बनी रहे
वह अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है
                                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #tereliye अमर प्यार उसके दिल मे जगाना है