White प्रकाश अंधकार का प्रबल शत्रु है कहते लोग प्रकाश प्यासे नेत्रों की जीवन भर सदा बुझाए प्यास इसके बिन हर किसी का जीवन है बेरंग लगता जैसे शून्य है धरती व आकाश तपने लगती ताप से जब भी कोई चीज तब होकर उत्पन्न यह करे तिमिर का नाश पोल खोलता है उसकी जिससे यह टकराता बेखुद यही कराता है सुख दुःख का अहसास ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #प्रकाश