Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़ाफ़रान ""'''''''’'''''''" क़ातिल है तेरी.... मुस्क

 ज़ाफ़रान
""'''''''’'''''''"
क़ातिल है तेरी.... मुस्कान की ख़ुश्बू
तेरी देहरी की........दलान की ख़ुश्बू

तेरी आँखों की... गर महक मिले,तो
क्या है फिर.... ज़ाफ़रान की ख़ुश्बू!

तू गुलाब........ या जूही है बागों की
या गेहूँ-मक्का,.. किसान की ख़ुश्बू?

गंध तेरी इस ज़मीं की नहीं,बाख़ुदा
तू फ़लक की...आसमान की ख़ुश्बू

आशिक़ तेरे सज़दे करते हैं.... तू है
मोहब्बत के पाक निशान की ख़ुश्बू

तेरे लहज़े और तेरी हया में यक़ीनन
ज़ज्ब है.........  हिंदुस्तान की ख़ुश्बू

©Ghumnam Gautam
  #क़ातिल #ख़ुश्बू #मुस्कान #किसान
#हिदुस्तान #देहरी #ghumnamgautam