Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वो फ़िर पहचान बदल कर आएगा। दिल मेरा फ़िर कि

White वो फ़िर पहचान बदल कर आएगा। 
दिल मेरा फ़िर किसी दिन उसे पहचान जाएगा।
वो फ़िर इक बार ग़लत साबित कर देगा मुझे,
दिल मेरा फ़िर उसी अज़िय्यत से गुज़र जाएगा ।
और ....
फ़िर से उसी दर्द, तकलीफ़ और तौहीन को बरदाश्त कर सके 
अब ये दिल मेरा इतना हौसला रखता नहीं ।
कोई ख़ुद हो कर पहचान ले मुझे अगर तो ठीक वर्ना 
अब ये दिल किसी अंजान को पहचानने की हिमाक़त करता नहीं।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil 
#hausla 
#nojotohindi 
#Quotes 
#29july