Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारी ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन से ह

हमारी ज़िंदगी में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं
जिन से हम ख़ालिस मोहब्बत तो कर सकते हैं लेकिन
उन पर हक़ जताने का या उन्हें कोई अच्छी-बुरी बात
कहने का हमारे पास कोई हक़ नहीं होता। 

और जहाॅं कोई हक़ ही नहीं होता वहाॅं 
ख़ामोश मोहब्बत तो हो सकती है लेकिन 
वहाॅं गिला-शिकवा,शिकायतों के लिए कोई जगह नहीं होती 
और ना ही हमारे पास वो हक़ होता है।

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#rishte #nojotohindi 
#Quotes 
#7Feb