भारतीय संस्कृति में बहुत सारे कला ऐसे होते है जिसे देखते थे ही.. मन को शांति और आँखों को सुकून दे जाते है! भारतीय संस्कृति में कुछ ऐसे रंग है जिसे देखकर मन को ख़ुशी इन आँखों को सौ पल के याद दे जाते है! #kalamkaari #prints #lalithasai #myworld #myfevoriteprints कलमकारी आंध्र प्रदेश की अत्यंत प्राचीन लोक कला है और जैसा कि नाम से स्पष्ट है यह कलम की कारीगरी है। इसकी जड़े आंध्र के श्रीकलाहस्ति और मछलीपुरम नामक नगरों में हैं। श्रीकलाहस्ति में आज भी कलमकारी के लिये कलम का उपयोग होता है जबकि मछलीपुरम में ठप्पों का चलन है। अन्य अनेक लोक कलाओं की तरह इस कला को भी स्थानीय मंदिरों का आश्रय प्राप्त हुआ। मानव आकृतियों और चित्रों में आज भी पुराण और रामायण के प्रसंगों को चित्रित किया जाता है। कलाकृतियों के किनारों को फूल पत्तियों के आकर्षक नमूनों से सजाया जाता है।