Nojoto: Largest Storytelling Platform

किसी की हार तो किसी की जीत होती है, यही तो जीवन की

किसी की हार
तो किसी की जीत होती है,
यही तो जीवन की रीत होती है।

हार कर जीतना
दूसरों का दिल जीतना
यही तो असली टीम की पहचान होती है,

जीतने का जज्बा दिखाना
अपनी पहचान बनाना
यही तो खिलाड़ी की शान होती है।

झंडे का मान रखना
खिलाड़ियों का शत प्रतिशत देना
यही तो असली भविष्य की पहचान होती है,

अपने इमोशन को छिपाना
उठकर फिर खड़ा होना
यही कामना हर बार होती है।

ट्रॉफी जीतकर वापस लाना
फिर लोगों का  दिल जीतना
बड़ा ही मुश्किल काम होता है,

हारकर मैदान में आना
फिर हिम्मत दिखाना
कार्य आसान नहीं होता है।

©Shishpal Chauhan
  #ट्रॉफी जीतना

#ट्रॉफी जीतना #कविता

72 Views