Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी-कभी मन में ख्याल आता है हम पिंजरबद

कभी-कभी मन में ख्याल आता है हम पिंजरबद्ध पक्षी है
पूर्णतः मानसिक गुलाम बिल्कुल परतंत्र......

असुर का अर्थ है जो सत्ता से सुर न मिलायें
जनता सुशुप्त है मौलिक जरूरतों में व्यस्त
अब अच्छे दिन के लिए स्वप्न भी नही चाहिए
लोगों का ध्यान नही रहे वें भगवान को लाये। 

चहुंओर अशांति, अपशब्द, दयनीय आँखे
मातृशक्ति के अपमान का जैसे स्वर्णकाल है
पर जनशक्ति विद्रोह नही करती आजकल
क्यों कि लोकतंत्र में अब जनता ही असुर है।
राजा भी समय-समय पर अध्यादेश द्वारा
आदेश देता भक्तों सुर में सुर मिलाते रहो।

सत्य कहना अब राज्य धर्म के खिलाफ है
राजखजाने पर एकाधिकार भी अब....
चोर, लुटेरों, एवं भगोड़ा का ही रहा है।
यह भी सामंती जीवन का आनंद लें रहे
राजा-मंत्री अपनी विलासिता में मस्त हैं
लेकिन महारानी के साथ नही कोई अब
सब के सब पर रानी के बांहों में बंधे है।
आखिर जिंदगी भी तो इसी का नाम है।

हम मूर्खो के भाग्य में यह सब सुख नही
भगवान ने लिखा नही और राजा भगवान
ऐसा ही हमारे धर्मग्रंथ कहते हैं खामोश!
बस चुपचाप देखते और सहते रहो तुम।
पाषाणयुग व्यतीत हो चुका है परन्तु...
आदमी पत्थर है लहू देखकर रोता नही
हँसकर विडियो बनाता है, असुर है।
वह जानता है सुर में सुर मिलाते चलों..

जब जब धर्मे पर संकट-बादल गहरायेगा
भगवान खुद जन्म लेंगे अधर्मी को मिटाने
यह सही है तो फिर भक्त क्यों चिल्लाते हैं
धर्म ख़तरे में है इस भगवान पर भरोसा नही
या भगवान की परिकल्पना सिर्फ मिथ्या है।
हे भगवान मेरे सुर बिगड़े पर मैं असुर नही..

क्षमाप्रार्थी! क्षमाप्रार्थी!! क्षमाप्रार्थी!!!

©Anil Ray
  🍉🍉🍉⚔️🗡️मतीरे की राड़🗡️⚔️🍉🍉🍉

आजकल यह एक मुहावरा है , लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि राजस्थान में इस मुहावरे का खूब प्रयोग होता है, जिसका अर्थ होता है : बेकार की लड़ाई। 

बात कुछ इस तरह थी की बीकानेर रियासत और नागौर रियासत की सीमा पर एक मतीरे की बेल थी । बेल बीकानेर रियासत में लगी थी , मगर फैलकर नागौर रियासत में भी आ गई और उसमें एक मतीरा (तरबूज) लगा । अब इस मतीरे के स्वामित्व को लेकर बहस हो गई और दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए । बात छोटी सी झड़प से दो राज्यों की लड़ाई में बदल गई। बीकानेर बड़ी और मजब
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator

🍉🍉🍉⚔️🗡️मतीरे की राड़🗡️⚔️🍉🍉🍉 आजकल यह एक मुहावरा है , लेकिन आप जानकार हैरान होंगे कि राजस्थान में इस मुहावरे का खूब प्रयोग होता है, जिसका अर्थ होता है : बेकार की लड़ाई। बात कुछ इस तरह थी की बीकानेर रियासत और नागौर रियासत की सीमा पर एक मतीरे की बेल थी । बेल बीकानेर रियासत में लगी थी , मगर फैलकर नागौर रियासत में भी आ गई और उसमें एक मतीरा (तरबूज) लगा । अब इस मतीरे के स्वामित्व को लेकर बहस हो गई और दोनों तरफ के लोग आपस में उलझ गए । बात छोटी सी झड़प से दो राज्यों की लड़ाई में बदल गई। बीकानेर बड़ी और मजब #thought #कविता #dirtypolitics #democracy #Twowords #nojotohindipoetry #dictatorship #Anil_Kalam #Anil_Ray #Secrament

3,272 Views