Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम कौन हो मेरे, प्रश्न मेरा दिल हर बार करता है तु

तुम कौन हो मेरे, प्रश्न मेरा दिल हर बार करता है
तुझसे मिलने की आरज़ू, दिल सौ बार करता है।

करता है फरियाद दिल, वह लम्हा वही थम जाए
जब तू मेरी शान में तारीफें, बेशुमार करता है।

वैसे तो, कहता नहीं है ज़ुबां से तू कुछ भी मुझे 
ऑंखों ही ऑंखों में, हाले-दिल इज़हार करता है।

करता है दरिया किनारे मिलने का वादा जब तू
मुझसे पहले आकर बेसब्र, मेरा इंतज़ार करता है।

कह दो दिल की बात ज़ुबां से कभी कहें 'अर्चना'
चाहूॅं सुनना हर दफ़ा तू मुझपे जाॅं निसार करता है।

©Archana Verma Singh
  #aksharo_ki_awaz 
#shayari
#poetry
#love
#romance 
#mohabbat