Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आपके अल्फाज आपकी यादें आपका अल्फाज मनो दिल

White आपके अल्फाज 
आपकी यादें आपका अल्फाज मनो दिल को
 छुलिया हो
आपकी कलम से लिखी हुई एक एक शब्द 
हमे आपके करीब ला रहि है
न जाने हमें ऐसा क्यूं लगता है वर्षों पहले कभी 
मिल चुके हैं
आपके लिखे अल्फाज  मन को छिन्न-भिन्न 
कर रहि है
एकाग्र होकर भी अपने आपको नहीं समझा 
पा रहा हूँ 
मानों हमें जो नहीं कहना चाहिए वो भी लिखे
जा रहा हूँ

©Surendra Kumar Kahar
  #आपके_अल्फ़ाज़ 
#मेरी भावना
#आपकी यादें
#मेरे दिल से Parul (kiran)Yadav

#आपके_अल्फ़ाज़ #मेरी भावना #आपकी यादें #मेरे दिल से Parul (kiran)Yadav #विचार

315 Views