Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best मेरी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best मेरी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutसे मेरी जिंदगी में शामिल है सॉन्ग, से मेरी जिंदगी में शामिल है, मेरी जान जाए वतन के लिए लिरिक्स in hindi, मेरी दिल की यह दुआ है, मेरी आँखों से कोई नींद लिए जाता है lyrics,

  • 9558 Followers
  • 71111 Stories

Manzoor Alam Dehalvi

#मेरी कविता

read more
घर मका दुका छोड़ आए,
हम तुम्हारे लिए।

हर रिश्ते नाते सब तोड़ आए 
हम तुम्हारे लिए।

अब मेरी जहां बस गई है तुझसे 
हर बेड़ियों को अब तोड़ आए 
हम तुम्हारे लिए।

अब मेरा कुछ नहीं तुम्हारे सिवा 
हर उलझनों को छोड़ आए 
हम तुम्हारे लिए।

                     









,

©Manzoor Alam Dehalvi #मेरी कविता

F M POETRY

#मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

read more
Unsplash मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है..

पर तेरे महल से खिड़की नज़र नहीं आती..

यूसुफ़ आर खान...

©F M POETRY #मेरी खिड़की से तेरा महल नज़र आता है...

Shishpal Chauhan

#मेरी लेखनी से

read more
White अपनी लेखनी से कभी लिखता हूँ, कभी लिखकर मिटाता हूँ ।
कभी हृदय का प्रेम छुपाता हूँ, कभी सोए हुए को जगाता हूँ ।
लेकिन मैं सोचता हूँ कि तुमने मेरी लेखनी से प्यार नहीं किया
यह तुम्हें मैं क्यों बताता हूँ ,
तुमने तो मेरे व्यक्तित्व से प्रेम किया; यह सोचकर सहम-सा जाता हूँ ।
तुम्हें पढ़ने की फुर्सत नहीं है ; यूँ ही दिल को ठेस पहुँचाता हूँ,
मुझे वो चेहरा पसंद नहीं है ; केवल दिखावा करता है 
मैं आपनी लेखनी से ही मन को बहला लिया करता हूँ ।
अ मेरे जीवन साथी शायद तुम्हें पता ही नहीं
मेरी जिंदगी को तुमने कितना बदल दिया
सोते हुए नींद में भी लिख लिया करता हूँ ,
लेकिन तुम्हें क्या फर्क पड़ता है  मेरी नींद हराम करने वाली
बेकार में ही दिल की धड़कन  बढ़ा लिया करता हूँ।
तुमने मेरी प्रेम की गहराईयों को समझा ही नहीं 
तेरी यादों से ही बेरहम अंधेरी रात काट लिया करता हूँ,
तुम साथ न दो कोई बात नहीं ; अश्कों को ही स्याही बना लिया करता हूँ।
मैं तुमसे मिलने से पहले  एक बेजान-सा पुतला था
तुमने ही मुझे दिया नाम, पी लिया करता हूँ गमों का जाम।
पहचान और शोहरत दी बस तू मेरे साथ रहे यही मैं चाहता हूँ,
जैसे सुनार सोने को पिघलाकर आकार देता है 
तुमने मेरी जिंदगी ही बदल दी 
तुम से जुदा न हो पाऊँगा  बस तुझमें ही खो जाना चाहता हूँ।
कितने लोग आए और कितने चले गए 
कईयों के रिश्ते बिगड़ गए तो कईयों के संवर गए
सुख हो दुख हो तुम्हारे संग हर लम्हा बिताना चाहता हूँ,
कुछ लोग प्यार की गंभीरता को समझते हैं 
वे दुनिया को बहुत कुछ दे जाते हैं  शायद मैं भी उनमें से एक हूँ 
अपने मधुर शब्दों से यादें छोड़ देना चाहता हूँ।
प्यार में झूठे वायदे झूठी कसमें खाई जाती है 
उनको निभाता है कोई-कोई ऐसे बंधन में नहीं मैं बंद जाना चाहता हूँ,
प्रेम ईश्वर का दिया एक नायाब तोहफ़ा है; उसमें एक अलग खुशबू है 
अपनी पवित्रता का ख्याल रखना चाहता हूँ ।
लेखन बयां कर देता है दिल का हाल – चौहान, लेखनी है मेरी जान ।।

©Shishpal Chauhan #मेरी लेखनी से

Rakesh frnds4ever

#परत -दर-परत ना मेरा #दर्द कुरेदो #थक जाओगे, हर परत में #मेरा #तजुर्बा #मेरी #उम्र से बड़ा पाओगे. #rakeshyadav #rkyadavquotes #rkyfrnds4ever

read more

Nurul Shabd

#तेरे #चेहरे #से #अब #मेरी #आंखें हटती नहीं हैं, शायरी लव रोमांटिक

read more

Ashutosh Mishra

₹Nojoto #मेरी-समस्या #हिंदीnojoto #हिंदी्-सुझाव R Ojha Kshitija चाँदनी Ravi Ranjan Kumar Kausik @_hardik Mahajan शीतल चौधरी(मेरे शब्द संकलन ) angel rai Deep_26Nt Uday Vaibhav's Poetry

read more

Rakesh frnds4ever

#उम्रभर #अफसोस रहेगा कि #मेरी सादगी #अच्छाइयां ओर मेरा हद से ज्यादा अच्छा होना मेरे लिए कभी भी अच्छा नहीं रहा,,, #क्योंकि

read more

pkiran@1111

#मेरी कल्पनाओं की दुनिया

read more
White  कितना खूबसूरत है तुमको अपनी कल्पनाओं में बसाना 
तुमको अपनी उस दुनिया का हिस्सा बनना जो निजी से भी निजी है

तुमको देखकर मुस्कुराना तुमको स्पर्श करना और पलके झुका कर तुम्हारी बाहों में समा जाना

और  उससे ज्यादा खूबसूरत है  उन एहसासो को शब्दो मे पिरो कर तुम्हारे लिए लिखना जिसे पढ़ तुम मुस्कुरा सको......❤️

©kiran pal #मेरी कल्पनाओं की दुनिया

shivani sharma

#मेरी धड़कन//

read more

Nandita Tanuja

#outoflove #सिलसिला# मेरे ख्यालों की आरजू में.. खिला-खिला तेरा प्यार और ख़ामोशी के इंतज़ार से तेरे साथ का सिलसिला है मिला.....!!

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile