Nojoto: Largest Storytelling Platform

पेड़ ( बरगद या बांस ) कभी ध्यान से देखा है तुमने

पेड़  (  बरगद या बांस )
कभी ध्यान से देखा है तुमने पेड़ों को । मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे इनमें ज़िन्दगी के गूढ़ रहस्य छुपे होते हैं ।
अब बांस के पेड़ को ही देख लो, कितना लम्बा , कितना ऊंचा होता , मानो आसमान को छूना चाहता हो , चूमना चाहता हो , पर एक बात कभी गौर करी क्या तुमने , वो अपनी जड़ से बहुत पतला होता , उसे आसानी से काट दिया जाता है , तोड़ दिया जाता है ।
 अच्छा कभी बरगद का वृक्ष देखा है तुमने । घना , फैला हुआ , ऊंचाई ज्यादा नहीं होती उसकी , पर जड़ों से बहुत मजबूत । हाँ , अपने तनो को भी अपने पत्तों की छाँव से ढका रखता है । और ये तो सभी जानते उसे आसानी से काटा , तोडा नहीं जा सकता ।
एक बात और याद आयी , जानते हो अर्थी हमेशा बांस से बनाई जाती है , और बरगद के पेड़ को पूजा जाता है । 
सोचता हूँ , इस ज़िन्दगी के जंगल में , ये तो हमें ही तय करना होता है , की हमें बांस बनना है या बरगद , है न ।। Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #Nojoto #NojotoHindi #Philosophy #Tree #Bamboo #Banyan
पेड़  (  बरगद या बांस )
कभी ध्यान से देखा है तुमने पेड़ों को । मुझे ऐसा प्रतीत होता है जैसे इनमें ज़िन्दगी के गूढ़ रहस्य छुपे होते हैं ।
अब बांस के पेड़ को ही देख लो, कितना लम्बा , कितना ऊंचा होता , मानो आसमान को छूना चाहता हो , चूमना चाहता हो , पर एक बात कभी गौर करी क्या तुमने , वो अपनी जड़ से बहुत पतला होता , उसे आसानी से काट दिया जाता है , तोड़ दिया जाता है ।
 अच्छा कभी बरगद का वृक्ष देखा है तुमने । घना , फैला हुआ , ऊंचाई ज्यादा नहीं होती उसकी , पर जड़ों से बहुत मजबूत । हाँ , अपने तनो को भी अपने पत्तों की छाँव से ढका रखता है । और ये तो सभी जानते उसे आसानी से काटा , तोडा नहीं जा सकता ।
एक बात और याद आयी , जानते हो अर्थी हमेशा बांस से बनाई जाती है , और बरगद के पेड़ को पूजा जाता है । 
सोचता हूँ , इस ज़िन्दगी के जंगल में , ये तो हमें ही तय करना होता है , की हमें बांस बनना है या बरगद , है न ।। Ped ( Baans Ya Bargad ) #PS #Nojoto #NojotoHindi #Philosophy #Tree #Bamboo #Banyan