Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे होंगी सड़के पक्की क्या ये शहर चमकाएंगे फंड से

कैसे होंगी सड़के पक्की
क्या ये शहर चमकाएंगे
फंड से मिले कुछ रुपयों से
सड़को पे रफू करवाएंगे
बची होगी जो धन राशि
वो इनके बाप का माल है
बस यही सोचकर नेता जी
सारा धन चट कर जायेंगे
पिछले साल लगा ऐसे पैसा
गिनवाएंगे अब नेता जी

पांच साल में बनके चांद फिर
आयेंगे अब नेता जी
चांद इलेक्शन का बनके फिर
आयेंगे अब नेता जी

©Mr.Rana
  #Joker 
#नेताजी