Find the Best नेताजी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutहमारा नाम नेताजी गढ़िया है, कपारे पर चुनाव नेताजी का, लपेटे में नेताजी कवि सम्मेलन, लपेटे में नेताजी, नेताजी लपेटे में,
@DeepTalk
सत्य कौन दिखाएगा हर कोई धृतराष्ट्र है इस युग में संजय कहा से आएगा सब रहे है भटक यंहा, यंहा कौन राह दिखलाएगा झूठ का भार भारी सत्य डामाडोल है हिंसा का है बोल बाला अहिंसा वादी यहां चोर है सब ठीक है, सब है अच्छा,सबका यंहा विकास हो रहा खूब तरकी में है लोग यहां ,सबको यही विश्वास हो रहा बच्चे को भूखा रोते देख, मां अंदर अंदर खुद को कोष रही क्यों जन्म दिया इस नरक में मैं,मां पीड़ा से ये बोल रही ठंड में कुकड़ता जान कई ,नन्ही भी और जवान कई न सर पे छत, न तन पे चादर ,न इज्जत न आदर सत्य कहो क्या तुम यह सत्य दिखलाओगे झूठे हो तुम,तुम हो असुर यह सत्य नही झुठला पाओगे यह सत्य नही झुठला पाओगे ©@DeepTalk सत्य कौन दिखलायेगा। #सत्य #पॉलिटिक्स #नेताजी #Distant
सत्य कौन दिखलायेगा। #सत्य #पॉलिटिक्स #नेताजी #Distant
read moreMr.Rana
इस कुर्सी के लालच में यूं भोली जनता को न नोचो देश तुम्हारा भी तो है अरे नेता जी कुछ तो सोचो नेता जी की तारीफ में सैणी ने चलन चलाया है और उसी चलन पे राणा ने नेता का हाल सुनाया है अपना हाल-ए-दिल हमको बतलाएंगे अब नेता जी पांच साल में बनके चांद फिर आयेंगे अब नेता जी चांद इलेक्शन का बनके फिर आयेंगे अब नेता जी ©Mr.Rana #Joker #नेताजी
Mr.Rana
हाथ ना जोड़ो रामलाल जी तुम तो मेरी जान हो एक वोट डालो तुम मुझको तुमको दूंगा पांच सौ अरे क्या कमी है मुझमें भईया मानो मेरी बात को वोट डालना मिलजुल कर बस अपनी ही जात को जात पात में हमसबको लड़वाएंगे अब नेता जी पांच साल में बनके चांद फिर आयेंगे अब नेता जी चांद इलेक्शन का बनके फिर आयेंगे अब नेता जी ©Mr.Rana #Joker #नेताजी
Mr.Rana
कैसे होंगी सड़के पक्की क्या ये शहर चमकाएंगे फंड से मिले कुछ रुपयों से सड़को पे रफू करवाएंगे बची होगी जो धन राशि वो इनके बाप का माल है बस यही सोचकर नेता जी सारा धन चट कर जायेंगे पिछले साल लगा ऐसे पैसा गिनवाएंगे अब नेता जी पांच साल में बनके चांद फिर आयेंगे अब नेता जी चांद इलेक्शन का बनके फिर आयेंगे अब नेता जी ©Mr.Rana #Joker #नेताजी
अभिषेक सिंह
बातों में था विश्वास जिनका क़दम क़दम में था आत्मविश्वास, लहू की साख पर, आजादी का इन्होंने किया प्रयास । ©अभिषेक सिंह #नेताजी
alka mishra
स्वर ऐसा था वो जो बूढ़ों में जवानी भर दे जोश ऐसा था वो जो खून में रवानी भर दे हुंकार ऐसा था वो जो उत्तपन्न लाखों सेनानी कर दे शख़्स ऐसा था वो जो बन्दी में जुनून-ए-आजादी भर दे नाम था सुभाष चन्द्र बोस जो थे इरादे के बहुत ठोस जो ठाना वो कर दिखाया आजाद हिंद फौज बनाया आताताइयों को धूल चटाया दुश्मन जिन्हें पकड़ न पाया बहुत कठिन थी इनकी जीवनी सादर नमन करती मेरी लेखनी। ©अलका मिश्रा ©alka mishra #नेताजीसुभाषचंद्रबोस #नेताजी
Rohit Tejaswi
नेताजी , सुभाष चंद्र बोस अमर रहें। जिन्होंने हिटलर को पहचान लिया। जिनका लोहा हिटलर ने भी मान लिया। जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत को मिटाने को ठान लिया। हां ये वही जिन्होंने आज़ादी के खातिर खुद को कुर्बान किया। हमने तो उनका संघर्ष जान लिया । 💐💐 नेता जी के जीवन को एक बार फिर जानने की जरूरत है और उसे अपनाने की जरूरत है।🙏🙏 🙏 जय हिन्द, वन्दे मातरम🙏 ©Rohit Tejaswi #नेताजी,सुभाष चन्द्र बोस
#नेताजी,सुभाष चन्द्र बोस
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited